कोरोना कोरोना कोरोना
जिंदगी के जंग लड़े
मत मारो ना।
कोरोना कोरोना कोरोना
बहानों के बहन मत बनो ना
नौकरी ली पर जीने की कड़ी तोड़ो ना
बईमानों की चांदी संदेश से करो ना
थोड़ी सी गले मे उतर उनका जीवन लो ना
कोरोना कोरोना कोरोना
जिंदगी के वायरस का रस पियो ना
लोहा लोहे को काटे तो
तो वाइरस वाइरस को क्यो नही।
कोई देवदूत नही आयगे
तुम इनका संहार करो ना
कोरोना कोरोना कोरोना
जीवन के सत्यम को सुंदरम बनाओ न
जो तुम्हरे नाम से लूट रहे
उसे सीधा लटकाओ ना
धीरे धीरे ही सही ,इन जोकरों का
सर संकर्षण करो ना
कोरोना कोरोना कोरोना
जिंदगी के तार जोरो ना।
बेताल के बेतार सुर संधि विग्रह करो न।
कोरोना कोरोना कोरोना
जिंदगी के नए तार छेड़ो ना
आशा तुमसे ही ,रहना तेरे साथ
आदमी पहचान दोस्त बनो ना।
कोरोना कोरोना कोरोना
जिंदगी के नया तार छेड़ो न।।
स